अणुव्रत द्वारा वैश्विक समस्या का समाधान- डॉ. नीलम जैन
महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र का कुकिंग अवार्ड सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम संपन्न
बीकानेर। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत 11 जून को होटल बाबू पैलेस में किचन कॉन्टेस्ट का आयोजन हुआ जिसमें बीकानेर के कोने-कोने से पार्टिसिपेंट्स आए। लगभग 60 से भी अधिक महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अतिथि और जज के रूप में पधारे दिल्ली से जुगल मोदी और भार्गव आई हॉस्पिटल से डॉक्टर नीलम भार्गव ने कुकिंग प्रतियोगिता का जजमेंट किया।
प्रतियोगिता की प्रथम विनर रही द्रौपदी द्वितीय स्थान पर खुशबू मोदी तृतीय पिंकी सारस्वत सांत्वना दुर्गा पवार और सोनिया मोदी को दिया गया। इसके अलावा सभी पार्टिसिपेंट्स को और ट्रेनिंग पूरी कर चुकी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण केंद्र की ओर से सर्टिफिकेट अवार्ड आदि प्रदान किए गए। वहीं कार्यक्रम में पधारे छैल बिहारी महाराज ने सभी अतिथियों और पार्टिसिपेंट्स को आशीर्वाद के रूप में पौधे वितरित किए। इस अवसर पर डॉ नीलम जैन ने कहा कि अणुव्रत द्वारा वैश्विक समस्या का समाधान संभव है।
इसके अलावा कार्यक्रम में बीकानेर के कोने-कोने से पधारे सम्मानीय अतिथि होटल बाबू पैलेस आयुध सोडा, डॉक्टर नीलम जैन, डॉक्टर सुरेंद्र नागर, डॉ विमला, कौशलेस गोस्वामी, भूरमल सोनी, इंटरनेशनल न्यूज़ फेडरेशन से डॉक्टर मुदिता पोपली, साहिल पठान, मनीष, ज्योति स्वामी, सपना मोदी, जय श्री मुद्रा, सुमन बारासा, शैलेंद्र लायंस क्लब सेजबहार जोशी एंड शशांक सक्सेना सर, रितु मित्तल, समाज सेवक भूरमल सोनी, अंजुमन, एंकर विनय, शिक्षाविद् सुरेंद्र डागा, सुमन छाजेड़, आराजी गरिमा विजय सभी अतिथियों का तिलक लगाकर मान सम्मान करते हुए अवार्ड और मोमेंटो देकर निर्देशिका रेशमा वर्मा द्वारा सम्मान किया गया। सभी को सर्टिफिकेट अवार्ड वितरण कार्यक्रम होने के बाद समर कैंप के प्रशिक्षणार्थियों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन हुआ। आज के रंगारंग कार्यक्रम का संचालन नीतू आचार्य ने किया और रेशमा वर्मा ने सभी का आभार और धन्यवाद देते हुए सभी महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह से महिलाओं को हमेशा उनके हुनर की पहचान देने के लिए मंच प्रदान करता रहेगा।