हेलमेट चार्ज अधिक वसूलने पर ठेकेदार पर लगाई 5 हजार रुपए की पेनल्टी
*सीनियर डीसीएम ने किया चुरू स्टेशन का निरीक्षण*
बीकानेर। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेशचंद जेवलिया द्वारा चूरू स्टेशन का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान बेबी फीडिंग रूम की जांच कर मौके पर स्टेशन अधीक्षक को साफ सुथरा करने के लिए निर्देश दिए गए। इसी के साथ बेबी फीडिंग रूम के गेट के बाहर लोगो लगाने के कहा गया। पार्सल कार्यालय का निरीक्षण करने पर पार्सल ट्रैफिक को बढ़ाने हेतु मुख्य उत्पाद जैसे चप्पले, खोमचा जो दक्षिण भारत की तरफ जाता है उनके परिवहन संभावनाएं बढ़ाने की सुपरवाइजर को सलाह दी गई ।
प्लेटफार्म पर स्थित एस्केलेटर का निरीक्षण कर साइनिंग बोर्ड को ठीक कराने को कहा गया। पार्किंग सुविधा का निरीक्षण करने पर पाया गया के हेलमेट के चार्ज अधिक वसूल किया जा रहे है। इस कारण ठेकेदार पर 5 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई गई । खानपान के स्टॉल के जांच करने पर उनका स्वच्छता संतोषजनक पाई गई। टीटीई रेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया गया। वहां के किचन को साफ सुथरा करने के निर्देश दिए गए। रिटायरिंग रूम के निरीक्षण किया गया। प्रतीक्षालय में यात्रियों के बैठने के लिए और अधिक बैंचें लगाने के निर्देश दिए गए।