BikanerEducationExclusive

राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल की श्रेष्ठ रिजल्ट देने की परंपरा कायम

बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में कमला कॉलोनी स्थित आरपीएस स्कूल में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम दिया है। विद्यालय के 81% विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी तथा 19% विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।

विद्यालय की छात्रा तेजवंती ने 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। तेजवंती ने प्रथम स्थान तथा लिसा चावला ने 95.2% अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। तेजवंती ने विज्ञान विषय में 100% अंक जबकि लिसा चावला तथा पारस स्वामी ने गणित विषय में 100% अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय की प्रभारी खुशबू झा तथा श्वेता चौधरी ने बताया कि विद्यालय में इस सफलता पर खुशी का माहौल है तथा अभिभावक एवं विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया जा रहा है।

सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर सनी यादव ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया । आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए अभिभावकों विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को बधाई प्रदान की तथा इसे निरंतर परिश्रम काफल बताया। विद्यालय का प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी विद्यालय के विद्यार्थी इसी प्रकार सफलता के पथ पर अग्रसर होते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *