BikanerExclusiveReligious

श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में निर्जला एकादशी पर उमड़ा आस्था का सैलाब

4
(1)

बीकानेर । श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में निर्जला एकादशी का त्यौहार बुधवार को धूमधाम से मनाया गया । सुबह 5:00 बजे से ही श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई जो दोपहर 2:00 बजे तक निरंतर जारी ।
निर्जला एकादशी के इस पावन पर्व पर हज़ारो भक्तों (विशेषतःमहिलाओं ने )अल सुबह खुशनुमा ठंडे वातावरण में पहुंचना शुरू कर दिया था।
भक्तगण सिर पर मटकी तथा हाथो में सेवई, आम, पंखी,ओले, छलनी तथा कपड़े लेकर जयकारे लगाते, भजन गाते हुए मंदिर पहुंचे। उन्होंने सपरिवार ठाकुर जी के धोक लगाई तथा मनोकामनाएं मांगी। दर्शन के पश्चात दर्शनार्थियों ने पार्क परिसर में चल रहे फव्वारों तथा झूलों का आनंद लिया।

श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि मेले में खोये 5 बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया तथा खोये 2 पर्स व 3 मोबाइल उनके मालिकों को सुपुर्द किए ।
समिति के श्रीरतन तंबोली, धीरज जैन, विनोद महात्मा, अनिल सोनी, चंद्रप्रकाश, गणेश भादाणी, विकास दैया तथा मौनी मारू ने दर्शनार्थियों को लाइन लगाकर दर्शन कराने में सहयोग किया ।

समिति की ओर से निशुल्क जूता-चप्पल सेवा केंद्र पर हनुमंत आसोपा,अशोक सोनी, मूलचंद पवार,इन्द्र कुमार जोशी, मुरली पवार, निर्मल पवार ,यश सोनी तथा मनन कच्छावा ने सेवाएं प्रदान की ।
समिति की ओर से खोया -पाया केंद्र तथा नियंत्रण कक्ष में शिवचंद तिवाड़ी, शिव कुशवाहा ,महेंद्र सोनी,घनश्याम महात्मा,हरि प्रकाश सोनी,शिव प्रकाश सोनी,मुकेश जोशी ने सेवाएं प्रदान की ।

जल -सेवा एवं शर्बत- सेवा में अशोक स्वामी,ललित सोनी, कालू मण्डल, कैलाश छीम्पा,प्रेम कुमावत,नकुल गहलोत, नन्दिनी मण्डल,ने सेवाएं प्रदान की।
सचिव सीताराम कच्छावा ने जिला प्रशासन,पुलिस विभाग, देवस्थान विभाग, नगर विकास न्यास,नगर निगम, जल प्रदाय विभाग तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम को मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply