BikanerBusinessExclusive

बीकानेर स्टेशन को बनाया जाए वर्ल्ड क्लास रेलवे-स्टेशन

रेल विस्तारीकरण से ही निकलेगा बीकानेर रेल मंडल के विकास का रास्ता

बीकानेर को मिले कालका वाया चंडीगढ़ नई रेलगाड़ी

बीकानेर। रेलवे जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, डीआरयूसीसी सदस्य अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू एवं डॉ. प्रकाश ओझा ने बीकानेर पधारे यात्री सेवा समिति रेलवे बोर्ड दिल्ली के चेयरमेन पीके कृष्णदास को बीकानेर संभाग के यात्रियों के सुविधार्थ रेल संबंधित समस्याओं के निराकरण करने, नई रेलगाड़ियाँ चलाने एवं विस्तारीकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर स्टेशन की मूलभूत संरचनाओं में विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली एवं जयपुर की तर्ज पर विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जाए। साथ ही बीकानेर के लिए दूरस्थ क्षेत्रों के लिए नई एक्सप्रेस सुपरफास्ट व जन शताब्दी गाड़ियों को चलवाने व बीकानेर ईस्ट में एक व लालगढ़ में दो वाशिंग लाइन स्थापित की अनुशंसा की जाए।

सूरतगढ़ से बीकानेर व बीकानेर से रेवाड़ी के मध्य रेल लाइनों का दोहरीकरण करने की अनुशंसा की जाए। बीकानेर के वृहद् व्यापारिक केंद्र को देखते हुए बीकानेर से दिल्ली व मुंबई के लिए वंदे भारत ट्रेन चलवाई जाए। उद्योग जगत व आम जन की सुविधाओं को देखते हुए बीकानेर से दिल्ली के मध्य इंटरसिटी ट्रेन प्रारंभ की जाए। बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, कोरबा के लिए नई गाड़ी चलवाई जाए। दिल्ली से हावड़ा के मध्य चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस को बीकानेर तक विस्तारित किया जाए।

बीकानेर से हरिद्वार को चलने वाली त्रेसाप्ताहिक गाड़ी को प्रतिदिन चलाते हुए इसके समय में परिवर्तन कर इसे देहरादून तक विस्तारित किया जाए। वर्तमान में बीकानेर से कालका, चंडीगढ़ के लिए कोई सीधा रेल संपर्क नहीं है इस के लिए बीकानेर से कालका वाया चंडीगढ़ नई रेलगाड़ी चलाई जाए। बीकानेर से उदयपुर के लिए सीधा रेल संपर्क नहीं है इस के लिए जयपुर से उदयपुर के मध्य चलने वाली गाडी संख्या 12991/12992 को बीकानेर वाया चूरू, रतनगढ़ तक विस्तारित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *