BikanerBusinessExclusive

2000 रुपए के नोट के बंद होने के फैसले पर सीए सुधीश शर्मा के विचार

बीकानेर । बीकानेर के प्रमुख चार्टड एकाउंटेंट सीए सुधीश शर्मा का कहना है कि 2016 नवंबर से 2000/-के नोट RBI एक्ट 1935 की धारा 24(1) के तहत जारी किये गए थे। मार्च 2017 से इनकी प्रिंटिंग बहुत कम कर दी गयी थी। .RBI रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2023 में 2000/-के नोट केवल 10 प्रतिशत ही बाजार चलन में रह गए थे। बाकी नोट काले धन या धन माफिया कंट्रोल कर रहा था। अतः RBI की क्लीन नोट पालिसी के तहत इसे बाजार से हटाने का निर्णय लिया गया है।
आम आदमी को परेशानी नहीं होगी क्योंकि उनके पास ये नोट है ही नहीं ,राजनीतिक विरोध हो सकता है, फिर भी बैंकों को सभी वाजिब इंतजाम करने को बोला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *