समर कैंप: सेमूनौ इंस्टीट्यूट में ब्रेनस्टॉर्मिंग वर्कशॉप 26 से
बीकानेर। सेमूनौ इंस्टीट्यूट द्वारा लगाए जा रहे समर कैंप के तहत 26 से 28 मई तक ब्रेनस्टॉर्मिंग वर्कशॉप आयोजित की जाएगी जिसमें मस्तिष्क को नए विचारों या नए समाधान हेतु सजग किया जाता है। इसमें 7 से 14 वर्ष आयु तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं। सेमूनौ इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल, चौपड़ा कटला, रानी बाजार में लगने वाले कैंप का समय सुबह 7:15 से दोपहर 1:15 तक रहेगा। सेमूनौ संस्था की संस्थापक डॉ नीलम जैन ने बताया कि इस तरह के कैम्प से बच्चों का सृजनात्मक और रचनात्मक विकास के साथ सर्वांगीण विकास होता है। डॉ जैन ने बताया कि इस कैंप में साइंस प्रोजेक्ट्स, 3 डी सेप्स, डी सी मोटर, चरखा जनरेटर और आर्कमेडिज स्फेयर आदि की जानकारी दी जाएगी।