कल्ला जी, शिक्षा निदेशालय परिसर में ही हो विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापना
बीकानेर । मंत्रालय कर्मचारियों का आंदोलन एवं विद्या समीक्षा केंद्र के संदर्भ में शिक्षक नेता शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला से मिले। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से आग्रह किया कि राजस्थान के मंत्रालय कर्मचारी गत 1 माह से हड़ताल पर चल रहे हैं। उनकी जायज मांग ग्रेड पे 3600 को द्विपक्षीय वार्ता कर कर्मचारियों का आंदोलन समाप्त करने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
इसी दौरान राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापना शिक्षा निदेशालय बीकानेर परिसर में करने की मांग का ज्ञापन भी सौंपा। समीक्षा केंद्र के अंतर्गत डिजिटल मॉनिटरिंग और विभागीय सूचनाओं के प्रबंधन व विश्लेषण एवं राज्य में शैक्षणिक गतिविधियों की विद्यालय स्तर से ब्लॉक स्तर की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं प्रकाशन हेतु स्थापना की जानी है। इसका मुख्यालय बीकानेर करने की मांग भी संगठन ने की। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रांतीय सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य, प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा, जिला अध्यक्ष आनंद पारीक, जिला मंत्री गोविंद भार्गव शामिल रहे।
