फूड, नेचर और डेजर्ट ट्रेल के तैयार किए जाएंगे प्रस्ताव
*मोहता चौक, चाय पट्टी और लक्ष्मीनाथ मंदिर को पहले फिर रांगड़ी चौक, कोचरों को चौक तथा ढढ्ढा चौक को फूड ट्रेल के रूप में करेंगे तैयार*
बीकानेर, 12 मई। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में पर्यटन विकास की संभावनाओं के मद्देनजर प्रभावी तरीके से कार्य किया जाए। उन्होंने पर्यटन विकास से जुड़ी घोषणाओ को प्राथमिकता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। चालू वित्तीय वर्ष की घोषणा की अनुपालना में जिले में नए फूड, नेचर और डेजर्ट ट्रेल के प्रस्ताव तैयार करते हुए राज्य सरकार को प्राथमिकता से भिजवाए जाएं।
जिला कलक्टर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मोहता चौक, चाय पट्टी और लक्ष्मीनाथ मंदिर को पहले तथा रांगड़ी चौक, कोचरों को चौक तथा ढढ्ढा चौक को फूड ट्रेल के रूप में तैयार करने के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। इन स्थानों के प्रसिद्ध खाद्य उत्पादों से देशी-विदेशी पर्यटकों को रूबरू करवाया जाएगा। इन स्थानों पर पत्थर की आकर्षक बैंचें, लाइटिंग, साइनेज और आवश्यकता के अनुसार टायलेट ब्लॉक बनवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि डेजर्ट ट्रेल के रूप में रायसर-कतरियासर को विकसित करने के प्रस्ताव भिजवाए जाएंगे। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश का अनुभव हो सके। उन्होंने बताया कि नेचर ट्रेल के रूप में जोड़बीड़-कोटड़ी के प्रस्ताव भिजवाए जाएंगे। उन्होंने शहरी क्षेत्र के हेरिटेज रूट को सुसज्जित करने संबंधी कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि यहां इंटरलॉकिंग सड़क, आकर्षक हेरिटेज लाइटिंग, बैठने की बेहतर व्यवस्था आदि विकसित करने जैसे बिंदु भी इसमें शामिल किए जाएं।
इस दौरान होटल उद्योग में निवेश से संबंधित एमओयू, एलओआई की प्रगति एवं निवेशकों की समस्याओं पर चर्चा हुई। आगामी ऊंट उत्सव को और अधिक वृहद् तरीके से आयेाजित करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान ग्रामीण पर्यटन नीति पर विचार विमर्श किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यटन उद्योग से जुड़े उद्यमी पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित करें।
बैठक में नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़, समिति के मनोनीत सदस्य गोपाल बिस्सा, इनटेक के पृथ्वीराज रतनू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।