अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे: एपेक्स हॉस्पिटल में लगा ब्लड डोनेशन कैम्प
बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे के अवसर एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पचीसिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सर्जन डॉ तनवीर मालावात ने की। उद्योगपति डी पी पचीसिया ने बताया कि चिकित्सा महकमे में सबसे अधिक महत्व नर्सेज का होता है, क्योंकि किसी भी बीमार मरीज के देखभाल सबसे ज्यादा वो ही करता है। मरीज को भी कोई पीड़ा होती है तो वह भी नर्सिंग स्टाफ को ही बताता है। ऐसे में नर्सेज का हॉस्पिटल में काफी महत्व है।
डॉ तनवीर मालावत ने भी अपने चिकित्सा क्षेत्र में किए गए कार्यों में नर्सिंग स्टाफ की भूमिका के बारे में बताया। रक्तदान शिविर में 125 लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। नर्सेज डे के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में एपेक्स हॉस्पिटल के बिजनेस डेवलपर हेड शौकत, रीजनल हेड आशीष शर्मा, यूनिट सेल्स हेड सलीम, उम्मेद जांगिड़, तेजपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।