श्रीगंगानगर की इस ट्रेन का एक्सप्रेस के स्थान पर सुपरफास्ट के रूप में होगा संचालन
गाडी के नम्बरों में भी होगा परिवर्तन
बीकानेर । रेलवे द्वारा नान्देड़-श्रीगंगानगर-नान्देड़ रेलसेवा को एक्सप्रेस के स्थान पर सुपरफास्ट रेलसेवा के रूप में संचालन किया जा रहा है। साथ ही इस रेलसेवा के नम्बरों में परिवर्तन किया जा रहा है तथा नान्देड़ एवं पूर्णा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन भी किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 17623, नान्देड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 20.07.23 से नये नम्बर 22723 व गाडी संख्या 17624, श्रीगंगानगर-नान्देड़ एक्सप्रेस 22.07.23 से नये नम्बर 22724 से संचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 22723, नान्देड़-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट दिनांक 20.07.23 से नान्देड़ से प्रत्येक गुरूवार 07.00 बजे रवाना होकर पूर्णा स्टेशन पर 07.35 बजे आगमन, 07.55 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22724, श्रीगंगानगर-नान्देड़ सुपरफास्ट दिनांक 22.07.23 से श्रीगंगानगर से प्रत्येक शनिवार को 14.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 02.25 बजे नान्देड़ स्टेशन पर आगमन करेगी।
नोट:- अन्य स्टेशनों पर संचालन समय यथावत् रहेगा।