बीकानेर-मैसूर और बीकानेर-बंगलुरु स्पेशल (प्रत्येक 01 ट्रिप) ट्रेन का संचालन
पुणे सहित कई शहरों के पैसेंजर्स को मिली दो गाड़ियां
बीकानेर । रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन मौसम मेें अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-मैसूर और बीकानेर-बंगलुरु स्पेशल (प्रत्येक 01 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उ.प.रे वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना ने बताया कि गाडी संख्या 04715, बीकानेर-मैसूर समर स्पेशल रेलसेवा 06.05.23 को 01 ट्रिप बीकानेर से प्रातः 08.15 पर रवाना होकर रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर , सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, कल्याण, पुणे, बंगलुरू होते हुए सोमवार को दोपहर 13.00 बजे मैसूर पहुॅचेगी।
दूसरी गाडी संख्या 04717, बीकानेर- सर एम. विश्वेशरैय्या बंगलुरू समर स्पेशल रेलसेवा 06.05.23 शनिवार को बीकानेर से रात 23.25 बजे रवाना होकर रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर , सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, कल्याण, पुणे होती हुई मंगलवार 09.05.23 को सुबह 04.00 बजे बंगलुरू पहुॅचेगी। दोनों ट्रेनों में 04 स्लीपर, 09 जनरल और 02 एसएलआर सहित 15 डिब्बे होंगे।
.,