एनएनआरएसवी में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला
बीकानेर । मरुधर नगर स्थित एनएनआरवी विद्यालय में आज 5 मई 2023 को कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन मुकेश भारद्वाज रहे। मुख्य अतिथि का सीनियर विंग इंचार्ज रमेश चौधरी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को सेना में जाने के लिए किन-किन विषयों की पढ़ाई करनी चाहिए व सेना में किस तरह के विकल्प होते हैं इस विषय पर चर्चा की। जैसे – कमीशन व नॉन कमीशन ऑफिसर ,अग्नि वायु वीर , टेक्निकल व नॉन टेक्निकल ऑफिसर इन सब विषय पर चर्चा की और अच्छे व्यक्तित्व के लिए छात्र किस प्रकार अपने आप को तैयार करें कि वह जीवन में जिस भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं सफलतापूर्वक जा सके। विद्यार्थियों को समय का महत्व बताया कि जिस विद्यार्थी ने समय के महत्व को समझ लिया वह हमेशा सफल रहेगा। अरे सभी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के CEO आदित्य स्वामी ने भी विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के CAAO उमेश शर्मा ने पधारे हुए अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया।