BikanerBusinessExclusive

नगर निगम के राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के पेंपलेट का हुआ विमोचन

बीकानेर । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि नगर निगम बीकानेर द्वारा नागरिकों को अग्नि दुर्घटना के बचाव व सुरक्षा संबंधी जानकारी हेतु पेंपलेट का विमोचन बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में हुआ | अग्निशमन अधिकारी रेवंत सिंह ने बताया कि नगर निगम महापौर, आयुक्त, उपायुक्त व उप महापौर के समन्वित प्रयासों एवं टी के एम फायर सेफ्टी कोलेज के डॉ. मनोज सिंह के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर में राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है |

रेवंत सिंह ने बताया कि आगजनी से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए जनता का सहयोग भी आवश्यक है | आम जनता को अग्नि दुर्घटनाओं की सूचना निकटवर्ती फायर स्टेशन पर दे | जलती हुई बीड़ी, सिगरेट, माचिस की तीली बुझा कर फेंके | घर में अति ज्वलनशील पदार्थ ना रखें | घरेलू गेस सिलेंडर लीकेज होने पर सिलेंडर को खुले में ले जाएं और इसकी सूचना नजदीकी फायर स्टेशन को दें | घर से बाहर जाते समय विद्युत उपकरण बंद करें | घर, दूकान, फेक्ट्री, गैरेज, होटल, खिड़की में विद्युत वायरों को व्यवस्थित रखें तथा मैन स्विच बंद करके जाएं | घर में बेकार पड़ी कागज़, लकड़ी, प्लास्टिक सामग्री नष्ट कर देवें | आग लगने की स्थिति में सावधानीपूर्वक नियंत्रण करते हुए फायर ब्रिगेड को सूचित करें |

ग्रामीण क्षेत्रों में कचरे में आग लगाने से पूर्व हवा की दिशा का ध्यान रखें | सभी रसायनों को विषैला समझें व अपने क्षेत्र के उद्योग में काम आने वाले रसायनों से होने वाले खतरे व आग के बचाव की जानकारी रखें | अग्निकांड के निकट पानी के स्त्रोत की जानकारी फायर कर्मियों को तुरंत देवें ताकि समय की बर्बादी से बचा जा सके | आग से जले हुए व्यक्ति को पानी से गीला करके तुरंत उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाएं | किसी भी अग्निकांड को गंभीरता से लें चाहे कितनी भी छोटी आग क्यों ना हो | दमकलों से निकलने वाले रास्ते में रूकावट ना डालें |

इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ सचिव वीरेंद्र किराडू, दिलीप रंगा, किशन लाल बोथरा, रामकिशन राठी, , फायर कर्मी भूर सिंह, अभिषेक चौधरी, बाबूलाल यादव, महेंद्र सिंह, मांगीलाल ओझा, सुभाष चन्द्र, राजपाल सिंह, भीमसिंह, अरुण चौधरी, हरिसिंह, भवानी सिंह, नारायण सिंह, विजय कुमार, बाबूदास, कृष्ण गोपाल, विमल बिनावरा, सुनील कुमार, नवीन कुमार व चंद्रप्रकाश उपस्थित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *