BikanerBusinessExclusive

फल सब्जी मंडी प्रांगण में भूखंडों का आवंटन गुरुवार को

0
(0)

बीकानेर, 12 अप्रैल। फल सब्जी मंडी प्रांगण में 50 भूखंडों का आवंटन गुरुवार को लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।
कृषि उपज मंडी समिति सचिव सी.एल. स्वामी ने बताया कि महिला कृषक वर्ग, व्यापारी वर्ग व अन्य वर्गों का आवंटन अचल संपत्ति नीति 2005 के तहत आवंटन समिति द्वारा किया जाएगा। लॉटरी मंडी परिसर के कार्यालय भवन में सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। उन्होंने समस्त आवेदनकर्ताओं को समय पर लॉटरी में पहुंचने का आह्वान किया।

रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए होंगे साक्षात्कार
बीकानेर, 12 अप्रैल। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित कर आवेदकों के साक्षात्कार लिये जाएंगे।
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) भागूराम महला ने बताया कि 27 अप्रैल को प्रातः 11 बजे नोखा तहसील एवं नगरपालिका क्षेत्र, दोपहर 1 बजे लूणकरनसर तहसील क्षेत्र के तथा दोपहर 3 बजे श्रीडूंगरगढ़ तहसील एवं नगरपालिका क्षेत्र के आवेदकों के साक्षात्कार जिला रसद अधिकारी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे पूगल तहसील क्षेत्र, दोपहर 1 बजे कोलायत तहसील तथा दोपहर 3 बजे बज्जू तहसील क्षेत्र के आवेदकों के साक्षात्कार जिला रसद अधिकारी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी सम्बन्धित आवेदकों एवं उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति के सदस्यों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर साक्षात्कार हेतु आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply