40 दिवसीय संध्या व दुर्गा सप्तशती पाठ का प्रशिक्षण शिविर 5 से
बीकानेर। बच्चों व युवाओं में लगातार बढ़ रहे मोबाइल के उपयोग तथा सनातन संस्कृति इस इनकी बढ़ती दूरी को देखते हुए पं बाबूलाल शास्त्री ज्योतिष बोध संस्थान की ओर से 40 दिवसीय संध्या, दुर्गासप्तशती के पाठ का प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। जिसके पोस्टर का विमोचन बनारस के स्वामी सर्वेश्वरानंद महाराज व प्रखांड भगवताचार्य गोपाल नारायण व्यास द्वारा किया गया। इस मौके पर महाराज ने संस्थान की इस पहल को अनूठा बताया। भगवताचार्य व्यास ने कहा कि आज की पीढ़ी संध्या व दुर्गासप्तशती के श्नोकों व अध्यायों के अध्ययन से दूर होती जा रही है। इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर उपयोगी सिद्व होंगे।
व्यास ने ऐसे प्रशिक्षण वर्ष पर्यन्त चलाने की बात भी कही। संस्थान के पं राजेन्द्र किराडू ने बताया कि 5 मई से 14 जून तक रघुनाथसर कुंआ स्थित रघुनाथ मंदिर में यह शिविर लगाया जाएगा। शिविर में शिविरार्थियों के प्रशिक्षण लेने की उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। उन्होंने बताया कि सायं 7.15 बजे से एक घंटे के इस शिविर में पं प्रहलाद व्यास द्वारा संध्या व दुर्गासप्तशती के पाठ की शिक्षा दी जाएगी।
किराडू ने बताया कि प्रतिदिन प्रतिष्ठित विद्वान,साधू-संत व विषय विशेषज्ञों के प्रवचन भी होंगे। समापन अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुरलीधर पुरोहित, विमल किराडू, नारायण दत्त किराडू, कैलाश भादाणी, नवनीत व्यास, अशोक, सुशील, दामोदर, उमेश, हिमांशु, भवानीशंकर, कविशंकर आदि मौजूद रहे।