अब अनन्तवीर जैन संभालेंगे अपना घर आश्रम बीकानेर की कमान
बीकानेर । अपना घर आश्रम बीकानेर के सरंक्षक ट्रस्टी द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया की अपना घर आश्रम बीकानेर की साधारण सभा के चुनाव प्रक्रिया के तहत अनन्त वीर जैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर चयनित हुए है।
अपना घर आश्रम बीकानेर के साधारण सभा के अध्यक्ष जुगल किशोर राठी ने गत सत्र में किए गए कार्यों का ब्यौरा सदन में प्रस्तुत किया।
चुनाव अधिकारी पी.नागपाल गंगानगर की देख रेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई तथा अनन्तवीर जैन को सर्व सम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया। अध्यक्ष पद हेतु हनुमान झंवर नोखा द्वारा नाम प्रस्तावित किया गया जिसे करतल ध्वनी के साथ स्वीकृत कर नव निर्वाचित अध्यक्ष को कार्य भार सौंपा गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष अनन्तवीर जैन ने अपने उदबोधन में कहा की प्रभु जी की सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है तथा इसे भगवान का आशीर्वाद समझ कर पद के दायित्व का निर्वहन करने का प्रयास करूँगा।
इस अवसर पर अशोक मुन्धडा, नीरू नागपाल, सुखदेव चायल, कैलाश चन्द उपाध्याय, निर्मल पारख, भतमाल पेडिवाल, मनोज कुमार बजाज, मांगीलाल सुथार, विमल दम्माणी, आदर्श शर्मा, डॉ.अजय गाँधी, राजू पारीक, शिव पारीक, शेखर पेडिवाल, शुभम राठी, राधेश्याम राठी, बाबूलाल गहलोत नोखा, मोहमद नसीम सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।