विरले होते हैं समाज सेवा के लिए समूचा जीवन समर्पित करने वाले: न्यायाधिपति व्यास
*स्व. मोहन लाल किराडू की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और सम्मान समारोह आयोजित*
बीकानेर, 31 मार्च। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री मदन गोपाल व्यास ने कहा कि समूचा जीवन समाज की सेवा को समर्पित करने वाले लोग विरले होते हैं। इनके योगदान tको सदैव याद रखा जाता है।
श्री व्यास शुक्रवार को स्व. मोहनलाल किराडू की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर मोहनलाल किराडू प्रन्यास की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा और सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सूरदासाणी बगीची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान न्यायाधिपति श्री व्यास ने कहा कि स्व. मोहन लाल किराडू ने समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा और मदद के नए आयाम स्थापित किए। उन्होंने पुष्करणा ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उनकी स्मृति में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किया जाना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय आचार्य, कर्मचारी नेता महेश व्यास, भंवर पुरोहित, भाजपा नेता गोकुल जोशी, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, श्री किशन व्यास, युवा उद्यमी कमल कल्ला, सेवानिवृत्त न्यायाधीश एलडी किराडू सहित समाज के अनेक लोगों ने स्व. मोहनलाल किराडू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से पर प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने किराडू द्वारा पुष्करणा ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित किया गया।
*प्रतिभाओं का हुआ सम्मान*
प्रन्यास द्वारा इस अवसर पर समाज की ग्यारह प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में शिक्षा अधिकारी रमेश हर्ष, मनमोहन आचार्य, भवानीशंकर व्यास, अरुण आचार्य, कर्मचारी नेता शंकर लाल पुरोहित, शिक्षाविद श्यामा पुरोहित, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य, पत्रकार विमल छंगाणी, सुखदेव व्यास, केशव किराडू और मनीष पुरोहित शामिल रहे। सभी सम्मानित प्रतिभाओं को साफा, शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इससे पहले सभी अतिथियों ने स्व. मोहनलाल किराडू के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
प्रन्यास प्रतिनिधि और भाजपा नेता अविनाश जोशी ने संस्था की गतिविधियों और भावी रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा पुष्करणा समाज के युवाओं को करियर संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
संस्था के वीरेंद्र किराडू ने कहा कि संस्था स्व. मोहनलाल किराडू के पदचिह्नों का अनुसरण करने का प्रयास कर रही है। विनय किराडू उन्हें आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
कार्यक्रम में अनिल पुरोहित, रामकुमार पुरोहित, महेंद्र चूरा, नवनीत पुरोहित, हेमंत किराडू, राजकुमार किराडू, लक्ष्मी नारायण व्यास, डॉ. अजय जोशी, पंडित राजेंद्र किराडू, दिनेश चूरा, कन्हैया लाल जोशी, शांति प्रसाद बिस्सा, केशव प्रसाद बिस्सा, गिरिराज बिस्सा, अविनाश आचार्य, मनोज व्यास, श्याम नारायण रंगा, बी.जी. व्यास, गोविंद किराडू, गिरिराज जोशी, पार्षद सुधा आचार्य, डॉ. कृष्णा आचार्य, नरेश जोशी, अनिल बोड़ा, गौरी शंकर व्यास, कृष्ण चंद्र पुरोहित, जुगल किशोर व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।