BikanerExclusiveSociety

रोटरी रॉयल्स ने क्लब स्थापना दिवस पर किया जल मंदिर का लोकार्पण

सैटेलाइट आने वाले मरीज और परिजनों को मिलेगी राहत

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स सेवा एवं परोपकार के कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है। अपने प्रथम वर्ष में क्लब द्वारा शहर में अनेकों जनहितार्थ सेवा कार्य किये गए है।
इसी क्रम को जारी रखते हुए क्लब द्वारा अपने स्थापना दिवस पर गुरुवार को सैटेलाइट अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों व आमजन के हितार्थ जलमंदिर का लोकार्पण किया गया।

सचिव रोटेरियन राजीव माथुर ने बताया कि क्लब साथी रोटे डॉ विशाल गौड़ द्वारा अपनी माता जी की प्रेरणा से अर्थ सह्ययोग द्वारा आमजन हितार्थ इस जलमंदिर का निर्माण करवाया गया है। प्रकल्प संयोजक रोटे पंकज पारीक ने बताया कि सैटेलाइट में बने रोटरी जल मंदिर का लोकार्पण माता सुशीला देवी के साथ क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ मनोज कुडी, अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, क्लब से जुड़े चिकित्सक डॉ सी एस मोदी, डॉ संदीप खरे, डॉ मनोज सँवाल और डॉ अशोक डाँगी जी द्वारा किया गया।

क्लब अध्यक्ष द्वारा दानदाता परिवार एवं अस्पताल अधीक्षक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने टीम रोटरी रॉयल्स को स्थापना दिवस की बधाई दी एवम इस सेवा प्रकल्प हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्लब सचिब रोटे राजीव माथुर के साथ राउंड टाउन अध्यक्ष देवेंद्र सिंह तंवर, रॉयल्स से रोटे विपिन लड्ढा, जगदीप ओबेरॉय, पंकज पारीक, ऋषि धामु, डॉ संदीप खरे, डॉ अशौक डाँगी, डॉ सी एस मोदी, डॉ विशाल गौड़, अनिल जोशी, डॉ चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली आदि ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *