BikanerExclusiveSports

वैष्णव प्रांतीय जयपुर और शिव शंकर इलेवन ने जीते अपने मैच

रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 में हुए दो मैच

बीकानेर। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्यण सेवा संघ एवं वैष्णव ब्राह्यण नवयुवक मंडल बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रामावत समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का आयोजन रेलवे ग्राउंड में किया जा रहा है। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि सोमवार को प्रतियोगिता के लीग के दो मैच खेले गए। पहला मैच वैष्णव प्रांतीय जयपुर बनाम स्टार सिटी तारानगर के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वैष्णव प्रांतीय जयपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसमें शुभम वैष्णव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 गेदों पर 102 रन जड़ दिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार सिटी तारानगर की टीम 54 रनों की पर ही ऑल आऊट हो गई। इस मैच में शतकवीर शुभम वैष्णव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सचिव राजेश सांडवा ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच शिव शंकर इलेवन बनाम कपिल मुनि के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिव शंकर इलेवन के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 210 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। टीम के युवराज वैष्णव ने 58 और मोहित वैष्णव ने 47 रनों की जानदार पारी खेली। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कपिल मुनि की टीम के वैभव ने 78 रनों की शानदार पारी के बदौलत टीम 178 रन बना सकी। यह मैच शिव शंकर इलेवन ने जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच युवराज वैष्णव को चुना गया।

खेलमंत्री सचिन रामावत ने बताया कि मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता खिलाडियों को संरक्षक महेंद्र साध, एडवोकेट वेदप्रकाश रामावत, कोषाध्यक्ष द्वारकाप्रसाद रामावत, परीक्षित रामावत ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सहकोषाध्यक्ष दिनेश रामावत ने बताया कि मंगलवार को प्रतियोगिता के लीग मैचों में दो मैच होंगे। पहला मैच सुबह 8 बजे वैष्णव प्रान्तीय जयपुर बनाम कपिल मुनि के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच सुबह 11 बजे शिव शंकर इलेवन बनाम स्टार सिटी तारानगर के मध्य होगा। यह दोनों मैच 20-20 ओवर के खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *