बीकानेर में ‘पोषक अनाज, समृद्ध किसान’ की थीम पर कृषि मेला 27 से
*स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय और आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिन चलेगा मेला*
बीकानेर, 25 मार्च। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय तथा आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में 27 से 29 मार्च तक विश्वविद्यालय के स्टेडियम में किसान मेला आयोजित किया जाएगा।
कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि मेले में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, झुंझुनू और जैसलमेर के किसान, कृषक महिलाएं, सरकारी और गैर सरकारी संस्थान के प्रतिनिधि भाग लेंगे। मेला ‘पोषक अनाज, समृद्ध किसान’ की थीम पर आयोजित आयोजित किया जाएगा। मेले के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, आईसीएआर संस्थानों, राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों तथा निजी स्टॉल धारकों की लगभग 100 प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी।
कुलपति ने बताया कि मेले के दौरान किसानों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। मेले का पहला दिन फल सब्जी और पुष्प दिवस, दूसरा दिन पशुपालन दिवस तथा तीसरा दिन फसल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। मेले के दौरान विभिन्न कृषक विचार गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों और पशुपालकों को सम्मानित किया जाएगा।
*किसानों को देंगे नवीन तकनीकों की जानकारी*
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि कृषि विकास से संबंधित विभिन्न प्रदर्शनियां और प्रयोगात्मक उपयोगी प्रदर्शन, मशरूम मधुमक्खी पालन और बूंद बूंद सिंचाई पद्धति की जानकारी, उन्नत कृषि यंत्रों खाद एवं विभिन्न मोटे अनाज के लाभ उत्पादन और प्रदर्शन किया मेले के दौरान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में किसानों के परिवहन की व्यवस्था की गई है।
*कृषि मंत्री करेंगे मेले का उद्घाटन*
विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. सुभाष चंद्र ने बताया कि मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया करेंगे। कार्यक्रम में राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामेश्वर डूडी, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला प्रमुख मोडाराम, कर्ण नरेंद्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलराज सिंह तथा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल तथा विशिष्ट अतिथि बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा और राजूवास के कुलपति प्रो. सतीश के गर्ग होंगे। समापन दिवस पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल तथा जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर चौधरी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
इस दौरान विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आई.पी. सिंह, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. विमला डुकवाल, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, प्रसार शिक्षा उपनिदेशक डॉ. आर.के. वर्मा आदि मौजूद रहे।