निशा ने किया बाजरे के बिस्किट तथा खाखरे बनाने का जीवंत प्रदर्शन
मेरठ के विद्यार्थियों द्वारा कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण
बीकानेर । सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के कृषि स्नातक में अधययनरत 25 छात्रों के एक दल ने डॉ भीम सिंह तथा डॉ वी के सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों का भ्रमण किया तथा शैक्षणिक व अनुसंधान गतिविधियों की जानकारी ली। यह जानकारी देते हुए इंजी जितेंद्र गौड़ ने बताया कि छात्रों को कृषि संग्रहालय, नर्सरी, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की मिलेटस बेकरी, मशरूम उत्पादन इकाई, कृषि महविध्यालय तथा कृषि अनुसंधान केंद्र के प्रक्षेत्रों का भ्रमण करवाया गया। डॉ विमला डुंकवाल ने मरुशक्ति उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। निशा चौधरी ने छात्रों को बाजरे के बिस्किट तथा खान्खरे बनाने का जीवंत प्रदर्शन दिया।