उ. प. रेलवे 6 माह के लिए इन स्टेशनों पर कर रहा है गाड़ियों का ठहराव
*बढ़ा भी सकता है ठहराव अवधि *
बीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रेल सेवाओं का बनस्थली निवाई, लक्ष्मणगढ़, किशनगढ़, झुंपा, लोहारू, नापासर एवं लालगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है। जिसे समीक्षा पश्चात बढ़ाया जा सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह ठहराव इसप्रकार प्रारंभ किया जा रहा है :–👇👇
*1. गाड़ी संख्या 22631/22632, मदुरई– बीकानेर– मदुरई रेल सेवा का बनस्थली निवाई स्टेशन पर ठहराव*
गाड़ी संख्या 22631, मदुरई–बीकानेर रेल सेवा, जो दिनांक 23.03.23 से मदुरई से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा बनस्थली निवाई रेलवे स्टेशन पर 07.57 बजे आगमन एवं 07.59 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22632, बीकानेर–मदुरई रेल सेवा, जो दिनांक 26.03.23 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा बनस्थली निवाई रेलवे स्टेशन पर 22.23 बजे आगमन एवं 22.25 बजे प्रस्थान करेगी।
*2. गाड़ी संख्या 19333/19334, इंदौर– बीकानेर– इंदौर रेल सेवा का लक्ष्मणगढ़ स्टेशन पर ठहराव*
गाड़ी संख्या 19333, इंदौर–बीकानेर रेल सेवा, जो दिनांक 01.04.23 से इंदौर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा लक्ष्मणगढ़ रेलवे स्टेशन पर 03.21 बजे आगमन एवं 03.23 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19334, बीकानेर–इंदौर रेल सेवा, जो दिनांक 02.04.23 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा लक्ष्मणगढ़ रेलवे स्टेशन पर 17.39 बजे आगमन एवं 17.41 बजे प्रस्थान करेगी।
*3. गाड़ी संख्या 19333/19334, इंदौर– बीकानेर– इंदौर रेल सेवा का किशनगढ़ स्टेशन पर ठहराव*
गाड़ी संख्या 19333, इंदौर–बीकानेर रेल सेवा, जो दिनांक 25.03.23 से इंदौर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 00.07 बजे आगमन एवं 00.09 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19334, बीकानेर–इंदौर रेल सेवा, जो दिनांक 26.03.23 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 21.08 बजे आगमन एवं 21.10 बजे प्रस्थान करेगी।
*4. गाड़ी संख्या 12395/12396, राजेंद्रनगर–अजमेर –राजेंद्रनगर रेल सेवा का किशनगढ़ स्टेशन पर ठहराव*
गाड़ी संख्या 12395, राजेंद्र नगर–अजमेर रेल सेवा, जो दिनांक 29.03.23 से राजेंद्रनगर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 14.22 बजे आगमन एवं 14.24 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12396, अजमेर–राजेंद्रनगर रेल सेवा, जो दिनांक 31.03.23 से अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 01.10 बजे आगमन एवं 01.12 बजे प्रस्थान करेगी।
*5. गाड़ी संख्या 19409/19410, अहमदाबाद– गोरखपुर– अहमदाबाद रेल सेवा का किशनगढ़ स्टेशन पर ठहराव*
गाड़ी संख्या 19409, अहमदाबाद–गोरखपुर रेल सेवा, जो दिनांक 25.03.23 से अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 18.43 बजे आगमन एवं 18.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19410, गोरखपुर–अहमदाबाद रेल सेवा, जो दिनांक 25.03.23 से गोरखपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 02.02 बजे आगमन एवं 02.04 बजे प्रस्थान करेगी।
*6. गाड़ी संख्या 14898, हिसार– बीकानेर रेल सेवा का झुंपा स्टेशन पर ठहराव*
गाड़ी संख्या 14898, हिसार–बीकानेर रेल सेवा, जो दिनांक 29.03.23 से हिसार से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा झुंपा रेलवे स्टेशन पर 03.36 बजे आगमन एवं 03.37 बजे प्रस्थान करेगी।
*7. गाड़ी संख्या 12323/12324, हावड़ा– बाड़मेर– हावड़ा रेल सेवा का लोहारू स्टेशन पर ठहराव*
गाड़ी संख्या 12323, हावड़ा–बाड़मेर रेल सेवा, जो दिनांक 31.03.23 से हावड़ा से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा लोहारू रेलवे स्टेशन पर 18.35 बजे आगमन एवं 18.37 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12324, बाड़मेर–हावड़ा रेल सेवा, जो दिनांक 01.04.23 से बाड़मेर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा लोहारू रेलवे स्टेशन पर 04.01 बजे आगमन एवं 04.03 बजे प्रस्थान करेगी।
*8. गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर– हरिद्वार–बीकानेर रेल सेवा का नापासर स्टेशन पर ठहराव*
गाड़ी संख्या 14718, हरिद्वार–बीकानेर रेल सेवा, जो दिनांक 25.03.23 से हरिद्वार से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा नापासर रेलवे स्टेशन पर 06.08 बजे आगमन एवं 06.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14717, बीकानेर–हरिद्वार रेल सेवा, जो दिनांक 27.03.23 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा नापासर रेलवे स्टेशन पर 23.45 बजे आगमन एवं 23.47 बजे प्रस्थान करेगी।
*9. गाड़ी संख्या 19225/19226, जोधपुर– जम्मू तवी– जोधपुर रेल सेवा का लालगढ़ स्टेशन पर ठहराव*
गाड़ी संख्या 19225, जम्मू तवी–जोधपुर रेल सेवा, जो दिनांक 25.03.23 से जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 14.38 बजे आगमन एवं 14.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर–जम्मू तवी रेल सेवा, जो दिनांक 26.03.23 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 12.22 बजे आगमन एवं 12.24 बजे प्रस्थान करेगी।
फोटो साभार : योगेश पुरोहित, पूना (महाराष्ट्र )