BikanerExclusiveSociety

नववर्ष पर निकलेगी धर्मयात्रा, जूनागढ़ पर होगी महाआरती और हनुमान चालीसा

हिन्दू जागरण मंच ने शस्त्र नहीं लाने का किया आह्वान

बीकानेर। हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में 22 मार्च, बुधवार दोपहर बाद हिन्दू नवसंवत्सर के खास मौके पर उत्साह के साथ धर्मयात्रा निकाली जाएगी। यह धर्म यात्रा एम.एम.ग्राऊण्ड से शुरु होकर नत्थूसर गेट, मोहता चौक, हृदयस्थल कोटगेट, महात्मा गांधी रोड़, शार्दूलसिंह सर्किल होती हुई जूनागढ़ पहुंचेगी और वहां महाआरती होगी। यह जानकारी सोमवार को रेलवे स्टेशन के सामने होटल वृंदावन रीजेंसी में हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने पत्रकारों को दी।

इस अवसर पर एडवोकेट शैलेश गुप्ता, संजय अरोड़ा, भूपेश आहूजा, कैलाश भार्गव भी मौजूद थे। व्यास ने कहा कि हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली इस धर्मयात्रा का मुख्य उद्देश्य हिन्दूओं को नववर्ष के प्रति लोगों को जागरूक करना है। शहर के मुख्य मार्गों पर नववर्ष के सवागत के लिए बैनर, पोस्टर, होर्डिंग व भगवा पताकाएं लगायी जा रही है। युवा केसरिया साफा पहनकर इस यात्रा में देशभक्ति गीत गाते हुए दुपहिया, चौपहिया वाहनों में भी शामिल होंगे।

शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से रैली के रुप में रवाना होकर सांय होने से पहले जूनागढ़ पहुंचेंगे। जूनागढ़ पर स्थित मंच पर मां भारती की महाआरती से पहले संतों के प्रवचन होंगे। व्यास ने शहरवासियों से धर्मयात्रा में किसी तरह का शस्त्र नहीं लाने का आह्वान भी किया है। धर्मयात्रा महज हिन्दूओं को जगाने के लिए निकाली जा रही है, इसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होएं। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार महाआरती से पहले हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *