BikanerExclusive

बीकानेर के इन इलाकों में इस दिन पेयजल आपूर्ति रहेगी आंशिक बाधित

बीकानेर, 20 मार्च। बीछवाल फिल्टर प्लांट एवं मध्यवर्ती पंप हाउस पर आवश्यक रख-रखाव कार्य के कारण बीछवाल से जलापूर्ति वाले क्षेत्रों में मंगलवार को जलापूर्ति आंशिक बाधित रहेगी। इनमें सुभाषपुरा, कुचीलपुरा, फड़ बाजार, हरिजनों की बड़ी गुवाड़, कमला कॉलोनी, पंजाबगिर मोहल्ला, विवेक नगर रानी बाजार, घड़सीसर, कायम नगर, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया रोड 1 से 12, पवनपुरी, हाउसिंग बोर्ड, सुदर्शना नगर, करनी नगर, गांधी कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, केईएम रोड, कसाई बारी, रानी बाजार, गोगागेट के आसपास के क्षेत्र, जय नारायण व्यास कॉलोनी, तिलक नगर, खतूरिया कॉलोनी, सादुलगंज, सादुल कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र में जल सप्लाई आंशिक रूप से बाधित रहेगी। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *