राजस्थान में 7 जिलों में 100 से अधिक कोरोना पाॅजीटिव, बीकानेर थोड़ा सुरक्षित
बीकानेर/ जयपुर। राजस्थान में कोरोना विस्फोट राजस्थान के 7 जिलो में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा 100 से अधिक। लेकिन बीकानेर थोड़ा सुरक्षित है। यहां पिछले 3-4 दिन से कोई नया केस नहीं आया है। जिले में 2 कोरोना पाॅजीटिव ही बचे हैं जिनका उपचार चल रहा है। वहीं देश में राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जहां 7 जिलों में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
एक नजर कोरोना मीटर
जयपुर–799, जोधपुर-341, कोटा–152, अजमेर-123, टोंक-115, नागौर-113, भरतपुर-109
प्रदेश में 33 जिलों में से 28 जिलो में कोरोना ने पसारे पैर। आज नए 58 मामलों के साथ प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा -2141 अब तक प्रदेश में कुल मौत-जोधपुर में आज एक मौत के साथ प्रदेश में मौत का आंकड़ा पहुँचा-35
जोधपुर में कोरोना से हुई 2 महिलाओं की मौत
शहर के उदयमंदिर और प्रतापनगर निवासी महिलाओं की शनिवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। एक की शनिवार रात 12 बजे पहले और एक की रविवार तड़के मौत हो गई।24 घण्टे में जोधपुर में 3 को लील गया कोरोना। शनिवार को ही मोहनपुरा पुलिया निवासी वृद्ध की मौत हुई थी। अब तक जोधपुर में 5 की मौत हो चुकी है।
कोटा में बढ़ता कोरोना संक्रमण
कोटा में सुबह की रिपोर्ट में 3 व्यक्ति जांच में कोरोना संक्रमित मिले। 1 कैथूनीपोल थाने का कॉन्स्टेबल व 2 पाटनपोल के निवासी हैं। कोटा में कोरोना का आंकड़ा 152 तक पहुंच चुका है।