BikanerExclusiveIndiaSociety

मून्डा साढ़ा गबरु जवान ते कुड़ी पंजाबन, चली रिश्ते दी गलां

पंजाबी समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन

बीकानेर। पंजाबी समाज संस्था, जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर की ओर से विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन व्यास कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया । सम्मेलन मे 100 से अधिक परिवारों के युवक युवतियों ने भाग लिया । सम्मेलन में बीकानेर के अलावा श्री गंगानगर, हनुमानगढ, जोधपुर, जयपुर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं गुजरात राज्य  के परिवारो ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान रिश्तों को लेकर बातचीत भी चली।

आने वाले परिवारों ने परिचय सम्मेलन के आयोजन के लिए अध्यक्ष संजीव अरोड़ा, कार्यक्रम की संयोजिका मंजुषा भास्कर, दिव्या तनेजा एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारियों लीला धर खत्री, भरत झाम्ब, हर नारायण खत्री, गुरदयाल डांग, राज कुमार ढल्ला, अनिल टुटेजा, जगदीश सेठी, जगदीप सिंह ऑबरॉय, मुकेश धींगड़ा, उमेश शर्मा, स्नेहा नारंग, विकास आनन्द, दीपक मोंगा, रितेष अरोड़ा, सुरेंद्र चावला एवं अनिल कुकड़ को धन्यवाद दिया ।

सम्मेलन मे संस्था के संरक्षक सुदर्शन भयाना भी उपस्थित थे ।  अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने आने वाले सभी परिवारों का स्वागत किया एवं सहयोग के लिए शिव मंदिर प्रन्यास के  सचिव नलीन सारवाल एवं शिव मंदिर की कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में मंच संचालन अनिल टुटेजा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *