BikanerExclusiveIndia

परिवर्तित रेल मार्ग पर संचालित होगी बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस

बीकानेर । दक्षिण पष्चिम रेलवे द्वारा मैसूर मण्डल पर देवरगुडा-हावेरि रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो 14 मार्च 23 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग हुबल्ली, राणिबैन्नूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गडग-होसपेटे बाईपास-कोटंटूर-अमरावली कॉलोनी- दावणगेरे होकर संचालित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *