385 यात्रियों को भारी पड़ा फोकट में रेल यात्रा करना
बीकानेर रेल मंडल पर अचानक टिकट चेकिंग के लिए पहुंचे रेल अधिकारी
चेतावनी : यात्रीगण कृपया अपनी यात्रा का निर्धारित टिकट लेकर ही यात्रा करें
बीकानेर । हर रेलवे स्टेशन पर उद्घोषक लगातार चेतावनी देते रहते हैं कि यात्रीगण कृपया अपनी यात्रा का निर्धारित टिकट लेकर ही यात्रा करें। आपकी यात्रा सुखद एवं मंगलमय हो। इसके बावजूद कुछ लोग इस एनाउंसमेंट को दरकिनार करते हुए मुफ़्त में रेल यात्रा करने का दुस्साहस कर बैठते हैं। फिर इसका खामियाजा भारी जुर्माना भरकर भुगतते है। ऐसे ही बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा शनिवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में चुरू को बेस रखकर बीकानेर -सूरतगढ़- हनुमानगढ़ -श्रीगंगानगर – सिरसा – भिवानी- रेवाड़ी रेल मार्गो पर ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। इस चेकिंग में गाड़ी संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर सुपरफास्ट, गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट,गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला- भगत की कोठी एक्सप्रेस, 22422 भगत की कोठी- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 20403 बीकानेर- प्रयागराज एक्सप्रेस, 22471 बीकानेर -दिल्ली इंटरसिटी, 22472 दिल्ली- बीकानेर इंटरसिटी, 12323 हावड़ा- बाड़मेर सहित 36 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना ने बताया कि इस चेकिंग में कुल 385 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 1,28,770/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। इस टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ रेवाड़ी, भिवानी,सिरसा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़ और श्रीगंगानगर के टिकट चेकिंग दस्ते के 20 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए।
बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अधिकृत रेल टिकट लेकर निर्धारित कोचों में ही यात्रा करें।