गोचर पर्यावरण व गाय की रक्षा के लिए विचार गोष्ठी कल
बीकानेर । सुजानदेसर गंगाशहर स्थित राम झरोखा कैलाश धाम के अंदर होली स्नेह मिलन वह गोचर पर्यावरण व गाय की रक्षा के लिए एवं उसके संवर्धन के लिए 9 मार्च को एक बड़ी विचार गोष्ठी रखी गई है। मिलन गहलोत ने बताया कि गोष्ठी में बीकानेर के आसपास के साधु संत इससे जुड़े हुए वैज्ञानिक व प्रशासनिक अधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता गौ भक्त पर्यावरणविद इसमें भागीदारी करेंगे। इसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी कि गोचर की सुरक्षा कैसे हो इसमें अधिक से अधिक संख्या में पेड़ व घास कैसे लगाया जा सके। एसटीपी प्लांट के पानी का उपयोग कैसे हो सके। इन्हीं विषयों को लेकर के यह विचार गोष्ठी आयोजित की जा रही है। महामंडलेश्वर सरजू दास महाराज के सानिध्य में यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद का कार्यक्रम भी वहीं है। कार्यक्रम स्थल राम झरोखा कैलाश धाम सुजानदेसर गंगाशहर समय शाम 6:00 बजे को रखा गया है। सभी पर्यावरण से जुड़े हुए गोचर भूमि व गाय से जुड़े हुए व्यक्ति सादर आमंत्रित हैं।
