सरकार को पता है कि गौशालाओं की आर्थिक स्थिति दयनीय है, फिर भी…
बीकानेर । गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराणा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान की गौशालाओं के द्वितीय चरण के अनुदान के आदेश होना अभी लंबित है। जबकि प्रति वर्ष दिसंबर से जनवरी माह में अनुदान के लिए आदेश हो जाते थे और मार्च माह में उसका भौतिक सत्यापन होता था परंतु क्या कारण है कि इस बार राज्य सरकार ने काफी अच्छी घोषणा गौशालाओं के संदर्भ में, गोवंश की संरक्षण के संदर्भ में की, परंतु अभी तक नियमित मिलने वाले अनुदान के आवेदन के आदेश भी नहीं हो पाएं। जबकि सरकार को ज्ञात है गौशालाओं की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा दयनीय होती जा रही है। जो आपके द्वारा सहयोग मिलना चाहिए था, वह सहयोग भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। इधर, राजस्थान के मौसम विभाग द्वारा भी जताया जा रहा है कि आगामी फसलें कमजोर होगी। इससे चारे के भाव बढ़ने की भी संभावनाएं रहेगी। यदि समय रहते अप्रैल माह में राजस्थान की गौशालाओं को अनुदान मिल जाता है, तो उसका लाभ गौशालाओं को मिल सकता है। गौशालाओं की कुछ हद तक आर्थिक स्थिति भी ठीक हो सकती है। नीमराणा ने सीएम से आग्रह किया कि गौशालाओं के द्वितीय चरण के 5 महीने के अनुदान के आवेदन की आदेश प्रदान करवा कर और अप्रैल माह में ही 5 महीने की अनुदान राशि दिलवाकर अनुग्रहित करें।

