होली: परकोटे में इस व्यवस्था को लेकर महापौर ने आयुक्त को लिखा पत्र
बीकानेर । होली को लेकर परकोटा क्षेत्र में कुछ खास व्यवस्था करने के लिए महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बीकानेर नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में महापौर ने बताया कि होली के पर्व पर बीकानेर शहर में विशेषकर परकोटा क्षेत्र में इस पर्व को पूर्ण हर्षोल्लास एवं परम्परागत रूप से मनाया जाता हैं। बीकानेर परकोटा क्षेत्र स्थित विभिन्न चौकों पर रम्मत एवं चंग कार्यक्रम सामाजिक रूप से किए जाते है, जैसे नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़ चौक, हर्षो का चौक, मोहता का चौक, लखोटिया का चौक, साले की होली, दम्माणी चौक, किकाणी व्यासों का चौक, भट्टडों का चौक, सेवगों का चौक, बड़ा बाजार, आसाणीयों का चौक, भुजिया बाजार, रांगड़ी चौक, तेलीवाड़ा, रघुनाथ जी का मंदिर, जस्सौलाई, बिस्सो का चौक, डागो का चौक, रत्ताणीयों का चौक आदि स्थानों पर व 25 फरवरी से होली के पर्व तक विशेष प्रकाश व्यवस्था तथा परकोटा क्षेत्र के वार्ड 74, 58,59, 60,75,57,44,72 आदि में विशेष सफाई व्यवस्था एवं ट्रेक्टर ट्रिप बढाए जाए, ताकि सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान होने वाले कचरे को समयबद्ध उठाया जा सकें।
इस दौरान पूरी सफाई व्यवस्था को सूचारू रखने के लिए संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों, स्वास्थ्य अधिकारी एवं जमादारों को विशेष निर्देश जारी किए जाए। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी से होली के पर्व तक इन स्थानो पर प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण स्वयं महापौर द्वारा किया जाएगा। कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी ।