ईडी का आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के यहां छापा
प्रदेश में राष्ट्रीय अधिवेशन होने के पहले ईडी ने आज सुबह फिर से आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के यहां छापामार कार्यवाही की है। वहीं आज सुबह ब्रम्ह मुहूर्त पर ही कांग्रेस के विधायक, कोषाध्यक्ष, समेत आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के घर पर ईडी के छापे की खबर सामने आई है। जिन कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी की छापे की खबर है उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, खनिज विभाग के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी आदि शामिल हैं।
ईडी की रेड पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। महाधिवेशन से पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने प्रदेश में 12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घर छापा मारा है। सुबह 5 बजे से ईडी की टीम रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के घर और दफ्तर पहुंची है। दस्तावेजों को खंगाल रही है। जांच पड़ताल कर रही है। इसमें छत्तीसगढ़ में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल के टिकरापारा निवास पर कार्रवाई चल रही है, तो वहीं निगम मंडल सदस्य कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के मोवा स्थित निवास और अवंती विहार स्थित डडसेना के निवास पर छापामारी चल रही है।
इसके अलावा कांग्रेस नेता आरपी सिंह, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के दोनों घरों पर ईडी ने छापा मारा है। विधायक के सेक्टर-5 और हाउसिंग बोर्ड के घर में ईडी ने दबिश दी है। गिरीश देवांगन के खरोरा में स्थित घर भी ईडी की टीम पहुंची है। एआईसीसी के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है, जहां हाल ही में पोस्टर वॉर मामला भी तूल पकड़ चुका था,जिसमें पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की ही फोटो पोस्टर से हटा दी गई फिर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की फटकार के बाद मोहन मरकाम की फोटो पोस्टर पर चिपका दी गई थी। सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता ये तक भूल चुके हैं कि सत्ता आने में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव तथा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अहम भूमिका रही है, मरकाम जमीन से जुड़े नेता हैं एवम आदिवासियों में काफी लोकप्रिय हैं।
साभार