BikanerCrimeExclusive

पूर्व पार्षद नरेश जोशी की सजगता से ठगी के शिकार होने से बच गए परिचित

बीकानेर । सोशल मीडिया के जरिए यदि कोई आप से पैसे की मदद मांगे तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। वर्ना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं हैं। इन मामलों में सजगता ही आपको सुरक्षित रख सकती हैं। ऐसी ही सजगता के चलते पूर्व पार्षद नरेश जोशी ठगी के शिकार होने से बच गए। जोशी की सजगता से परिचित भी सुरक्षित रह गए। बीकानेर सहित देशभर में साइबर गैंग सक्रिय है और अलग-अलग तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है। कभी व्हाट्सअप पर फोटो लगाकर तो कभी ओटीपी के जरिए। अभी इन दिनों में व्हाट्सअप पर फोटो लगाकर पैसे मांगने का ट्रेंड चल रहा है। भाजपा के पूर्व पार्षद नरेश जोशी की फोटो लगाकर साइबर ठग ने उनके कई परिचितों को मैसेज किया ओर अर्जेन्ट का हवाला देते हुए पैसे की मांग की । हालांकि जोशी और उनके परिचितों की सावधानी के चलते ठगी नहीं हो पायी है। बता दें कि इससे पहले भी साइबर ठगी के इस नए तरीके से पुष्करणा वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े सुशील आचार्य के बड़े भाई मक्खन आचार्य के कुछ परिचित तो ठगी के शिकार भी हो गए, लेकिन सुशील आचार्य की सजगता से अधिकांश परिचित बच भी गए। क्रॉस चैक के चलते सुशील आचार्य ने ठगी को भांप लिया और न केवल साइबर थाने में तुरंत शिकायत की बल्कि सभी परिचितों को समय रहते अलर्ट कर दिया जिससे बड़ी संख्या में लोग ठगी का शिकार होने से बच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *