भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ किया नृत्य
बीकानेर। सार्दुल गंज में रोटरी क्लब के सामने स्थित श्री बाबा रामदेव गार्डन में चल रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शनिवार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया मनाया गया। श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों के साथ नृत्य कर उत्सव के आनंद को बढा दिया। रविवार को श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह, फागोत्सव व उसके बाद बाबा रामदेवजी व श्रीकृष्ण के भजनों का कार्यक्रम
कथा का वाचक नंदनवन गौशाला के कथावाचक सुखदेवजी महाराज ने भगवान कृष्ण की माखन चोर व गोरधन लीला का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की लीलाएं आलौकिक है। कथा के संयोजक समाज सेवी रामदेव अग्रवाल रंगवाला ने बताया कि कथा नियमित 20 फरवरी तक दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक चलेगी।
सोमवार को भगवान श्रीकृृष्ण व गौमाता के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा।
कथा स्थल पर बीकानेर के पूर्व जिला कलक्टर के.के.सबीखी, सामाजिक कार्यकर्ता, कुणाल कोचर, पूनम मोदी, दिलीप कुमार मोदी, मनोज कुमार मोदी, त्रिलोक सिंह चौहान, शिव कुमार सोनी आदि का स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।