भगवान शिव-पार्वती विवाहोत्सव पर लगाई मेहंदी व निकाली छीकी
310 साल प्राचीन जनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में महा शिवरात्रि उत्सव

बीकानेर। जस्सोलाई तलाई व्यास पार्क के पास 310 साल प्राचीन जनेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थित है। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भगवान शिव-पार्वती के विवाहोत्सव पर मेहंदी व छीकी (गणेश परिक्रमा) का उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। पुजारी बाबली सेवग ने बताया कि 17 फरवरी को सुबह निज मंदिर में माँ पार्वती जी के मेहंदी का श्रृंगार किया गया। साथ ही आने वाले भक्तगणों को मेहंदी वितरित की गई। मंदिर प्रांगण में महिलाओं का एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी लगाने का कार्यक्रम दिन भर चलता रहा।
रात को 7ः30 बजे माँ पार्वती की छीकी नर्मदेश्वर नाथ प्रांगण से श्याम सुंदर मंदिर, वल्लभा कुंआ, जस्सोलाई तलाई होते हुए जनेश्वर नाथ मंदिर में प्रवेश की।
फिर रात को 8ः15 बजे जनेश्वर नाथ की छीकी निज मंदिर से होते हुए श्याम सुंदर मंदिर, वल्लभा कुंआ, जस्सोलाई तलाई होते हुए धूम-धाम के साथ जनेश्वर नाथ मंदिर में प्रवेश की।