मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ की पुण्यतिथि 16 को
बंतळ-2023′ का आयोजन कल शाम को
बीकानेर, 15 फरवरी। आधुनिक राजस्थानी कहानी के जनक कीर्ति शेष मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ की 39वीं पुण्यतिथि पर 16 फरवरी को महारानी सुदर्शना कला दीर्घा, नागरी भंडार में “मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ रो साहित्य आज री दीठ मांय” विषय पर ‘बंतळ-2023’ का आयोजन शाम 5 बजे होगा
मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’संस्था के अध्यक्ष श्रीनाथ व्यास ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार, रंगकर्मी, पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ करेंगे। मुख्य वक्ता सूरतगढ़ के साहित्यकार डॉ. हरिमोहन सारस्वत होंगे। मुख्य अतिथि राजस्थानी पत्रिका राजस्थली के सम्पादक, वरिष्ठ साहित्यकार डूंगरगढ़ से रवि पुरोहित होंगे
कार्यक्रम संयोजक योगेश राजस्थानी ने बताया कि ‘बंतळ’ में मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ के समग्र साहित्य पर पत्रवाचन साहित्यकार डॉ. रेणुका व्यास ‘नीलम’ करेंगी और कार्यक्रम का संचालन कवयित्री मोनिक गौड़ द्वारा किया जाएगा ।