AdministrationBikanerExclusiveSociety

पांचूवासियों ने श्मशान भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के लिए की लगाई गुहार

✍️दुर्गेश गर्ग ✍️

पांचू (बीकानेर) । ग्राम पंचायत पांचूवासियों ने नोखा एसडीएम के मार्फत बीकानेर जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजकर सार्वजनिक श्मशान भूमि पर हो रहे कब्जे से मुक्त कराने की गुहार लगाई है। ज्ञापन में भंवरलाल सुथार, पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश गोयल, मेघाराम नाई, जेठमल आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत पांचू में सार्वजनिक श्मशान भूमि (बच्चों की श्मशान भूमि) है। पीढ़ियों से परम्परा अनुसार इस भूमि पर बच्चों के दाह संस्कार किए जाते आ रहे हैं। पिछले दस दिनों से कुछ लोगों ने इस भूमि पर कब्जा करने की नियत से पट्टियां रोपकर शमशान भूमि के चारों तरफ तारबन्दी कर ली है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार उनको समझाने पर भी नहीं माने और कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि हमारे गांव पांच में बच्चों की सार्वजनिक श्मशान भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्र्वाई कर उक्त कब्जे को हटाया जाए ताकि गांव के लोगों द्वारा सामाजिक परम्परा अनुसार बच्चों के दाह संस्कार किए जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *