शेयर बाजार में निवेश करना फायदेमंद, जरुरत पड़ने पर आ सकता है काम : सुराणा
बीकानेर, 8 फरवरी। संभाग मुख्यालय पर स्थापित सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकिंग कम्पनी चंद्रकला ब्रोकिंग द्वारा जन-जन को स्टॉक मार्केट के बारे में जागरुक करने के अभियान में आज रानीबाजार स्थित होटल नेबूला में इन्वेस्टर अवेयरनेस शृंखला के तहत मीडियाकर्मियों से संवाद कार्यक्रम रखा गया। शेयर कमोडिटी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी चंद्रकला ब्रोकिंग सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुमति सुराणा, संदीप सुराणा ने संवाद कार्यक्रम में स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते वक्त जिन बातों का ध्यान रखना या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
इस अवसर पर प्रो. धनपत जैन, बिजनेसमैन सुनील सुराणा सहित अनेक मौजूद थे। सुराणा ने बताया कि आने वाले भविष्य को और सुरक्षित बनाने के लिए अपनी इनकम का कुछ हिस्सा ऐसी जगह निवेश करें जो जरुरत पड़ने पर हमारे ही काम आ सके। शेयर मार्केट में निवेश करना भी फायदेमंद हो सकता है। सुराणा ने बताया कि ‘सट्टा नहीं, निवेश करें-घाटा नहीं, नफा करें श्लोगन’ के साथ शेयर मार्केट में निवेश करके अच्छा रिटर्न भी लिया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि छोटे से निवेश से शेयर बाजार को अच्छे से समझा जा सकता है। चंद्रकला ब्रोकिंग सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुमति सुराणा, संदीप सुराणा ने बताया कि लम्बे संघर्ष और मूल्यों के साथ चलते-चलते आज चंद्रकला ब्रोकिंग को देशभर में विस्तार मिला है।
