BikanerExclusiveSports

डूंगर कॉलेज में सांस्कृतिक सप्ताह ‘सुमंगलम’ शुरू

0
(0)

बीकानेर, 7 फरवरी। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के खेल परिसर में सुमंगलम सांस्कृतिक सप्ताह के तहत मंगलवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
उदघाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अपरिहार्य हिस्सा है। विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ खेलते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने युवाओं से उनकी ऊर्जा के सकारात्मक उपयोग का आह्वान किया।

खेल समिति के अध्यक्ष डॉ. नवदीप सिंह बैंस ने कहा कि ऐसे आयोजन जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने टीम स्पिरिट के बारे में बताया और कहा कि सामूहिकता के साथ जीवन में बड़ी से बड़ी बाधा को दूर किया जा सकता है।
छात्रसंघ अध्यक्ष हरिकुमार गोदारा ने कहा कि सभी विद्यार्थी अनुशासित और संयमित रूप से अपने दायित्वों का पालन करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें और खेलों के माध्यम से जीवन पथ पर आगे बढ़ें।

इस अवसर पर खेलकूद प्रशिक्षक मुख़्त्यार अली, डॉ राजेंद्र पुरोहित और डॉ विक्रमजीत सहित खेल समिति के सदस्यों में आयोजन प्रभारी डॉ आनंद खत्री, डॉ ब्रजरतन जोशी, डॉ हेमेंद्र भंडारी, डॉ सुशील यादव, संदीप यादव, डॉ रोहिताश चौधरी, डॉ मधुसूदन शर्मा, डॉ राजाराम, डॉ सत्यनारायण जाटोलिया, डॉ श्रीराम नायक, डॉ संपत भादू, डॉ भगवाना राम गोदारा, डॉ शशीकांत वर्मा, डॉ घनश्याम बीठू आदि मौजूद रहे।

*प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नानुसार रहे…….*
100 मीटर में देवीलाल प्रथम, रामलाल द्वितीय, विशाल बिश्नोई तृतीय, 200 मीटर में देवीलाल प्रथम, गोपाल सारण द्वितीय, धर्मपाल तृतीय, 400 मीटर में रवि कुमार प्रथम, गोपाल कुमार द्वितीय, जसवंत मान तृतीय, 800 मीटर में जयनारायण प्रथम, राकेश राइका द्वितीय, अहमद अली तृतीय, 1500 मीटर में शिवचंद प्रथम, जयनारायण द्वितीय, अहमद अली तृतीय, लंबी कूद में प्रथम संदीप सेन, द्वितीय ओम प्रकाश लूखा, तृतीय जसराज उपाध्याय, गोला फेंक में देवीलाल प्रथम,मेघाराम द्वितीय, विशाल भार्गव तृतीय, और तश्तरी फेंक में विशाल भार्गव प्रथम, आशीष द्वितीय और दिनेश रेवार तृतीय स्थान पर रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply