राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर के विद्यार्थियों द्वारा न्यायालय भ्रमण
बीकानेर । राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर के विद्यार्थियों द्वारा न्यायिक कार्यवाहियों के व्यवहारिक ज्ञान की जानकारी हेतु विभिन्न न्यायालयों का भ्रमण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भगवानाराम बिश्नोई ने बताया कि विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ शिव शंकर व्यास, डॉक्टर किशन लाल ,डॉ मल्लिका प्रवीण, हेम सिंह, मीनाक्षी कुमावत एवं रेखा आचार्य के नेतृत्व में अलग-अलग समूह बनाकर न्यायालय भ्रमण करवाया गया।
सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर में स्थापित ए डीआर सेंटर जाकर वहां की प्रक्रिया को समझा। मनोज कुमार गोयल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर ने विद्यार्थियों को वहां की न्यायिक प्रक्रिया को समझाते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन ,उद्देश्य और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताने के साथ ही उनकी कैरियर काउंसलिंग करते हुए उन्हें कानूनी क्षेत्र में बेहतर कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
तत्पश्चात विद्यार्थियों ने विभिन्न न्यायालयों जैसे जिला एवं सेशन न्यायालय बीकानेर ,अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय ,पोक्सो कोर्ट, SC ST कोर्ट फैमिली कोर्ट आदि में जाकर जमानत प्रार्थना पत्र, बहस, गवाहों के बयान साक्ष्य रिकॉर्ड होना और दावा एवं प्रति दावा दाखिल होने जैसी महत्वपूर्ण न्यायिक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने न्यायिक भ्रमण के दौरान विभिन्न न्यायिक पीठासीन अधिकारियों से विधिक प्रश्न पूछ अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया तथा वहां उपस्थित अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मचारियों से विभिन्न प्रकार की न्यायिक कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
अंत में महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ किशनलाल ने पीठासीन अधिकारियों तथा बीकानेर बार के अधिवक्ताओं स्टाफ का इस न्यायालय भ्रमण के दौरान सहयोग के लिए महाविद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया।