अच्छी खबर: बीकानेर में लगातार घट रहे कोरोना पाॅजीटिव
बीकानेर। जांच नमूनों की आ रही रिपोर्ट्स बता रही है कि बीकानेर में लगातार कोरोना पाॅजीटिव संख्या घट रही है। गुरुवार रात आई 100 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि सौ सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही दो पॉजीटिव मरीज ठीक भी हुए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ ही अब तक 34 पॉजीटिव मरीजों की जांच अब नेगेटिव आ गई है। अब केवल दो कोरोना पाॅजीटिव ही शेष रहे हैं।