BikanerExclusivePolitics

श्रीकोलायत में भाजपा के बड़े अल्पसंख्यक चेहरे ने कांग्रेस पार्टी की जॉईन

बज्जू। श्रीकोलायत में भाजपा के बड़े अल्पसंख्यक चेहरे ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी जॉईन की है। गणपतराम सीगड़ अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बज्जू ने बताया कि ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में बज्जू ब्लॉक में आयोजित कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पदयात्रा के दौरान पूर्व सरपंच बांगड़सर एवं भाजपा के अल्पसंख्यक नेता अंतर खां ने सैंकड़ो अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यकत्ताओं के साथ भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

ब्लॉक अध्यक्ष सीगड़ ने बताया कि ऊर्जा मंत्री एवं श्रीकोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी की उपस्थिति में आयोजित पदयात्रा समारोह के दौरान ग्राम पंचायत बांगड़सर के पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता अंतर खां को मंत्री भाटी ने साफा, माला एवं कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। अंतर खां ने इस अवसर पर कहा की जिस प्रकार विगत 35 वर्षो में बज्जू क्षेत्र विकास से महरूम रहा है तथा वर्तमान विधायक भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में गत 04 वर्षो में जो ऐतिहासिक विकास एवं शानदार उपलब्धियां क्षेत्र को हासिल हुई है वे अभूतपूर्व है।

साथ ही कांग्रेस की सब को साथ लेकर चलने की नीति से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है तथा वे अपने हजारों समर्थकों के साथ अब तन-मन-धन से श्रीकोलायत में कांग्रेस को मजबूत करने के लिये कार्य करेंगे।
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलीम भाटी, बांगड़सर के पूर्व सरपंच सफी खां, जागणवाला सरपंच प्रतिनिधि मजीद खां, सुहरे खां तथा सैंकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *