शिक्षा विभाग में डिजिटल स्टूडियो बना, पढ़ाई के वीडियो होंगे रिकॉर्ड
बीकानेर। नए शिक्षा सत्र से शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों को किताबों के साथ-साथ वीडियो से भी पढ़ाएगा। एक्सपर्ट टीचर के लेक्चरर रिकॉर्ड करने के लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय कार्यालय में डिजिटल स्टूडियो तैयार किया है। शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने इस स्टूडियो का उद्घाटन किया। इस स्टूडियो में सब्जेक्ट टीचर के लेक्चरर रिकॉर्ड किए जाएंगे। यूट्यूब चैनल के जरिए जिनका स्कूलों में सीधा प्रसारण होगा। लेक्चर की रिकॉर्डिंग शिक्षा विभाग के चैनल पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। दूरदराज के स्कूल जहां गणित, अंग्रेजी, विज्ञान जैसे विषयों के टीचर नहीं है। वहां आईसीटी लैब के जरिए विद्यार्थी ऑनलाइन विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन हासिल कर सकेंगे। इस अवसर पर निदेशक गौरव अग्रवाल भी उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर महारानी स्कूल का वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह गुरुवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान डॉ.कल्ला ने महारानी स्कूल में बालिकाओं के लिए कृषि संकाय खोलने और भूगोल का एक अतिरिक्त पद स्वीकृत करने की घोषणा की। डॉ. कल्ला ने राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के विजयोत्सव और शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत की। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह शेखावत ने कॉलेज की पेयजल, वाईफाई तथा समय परिवर्तन संबंधित समस्याओं के निदान की मांग की। कल्ला ने शहीद मेजर जेम्स थॉमस स्कूल में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य केडी.शर्मा द्वारा उनकी धर्मपत्नी सुशीला शर्मा की स्मृति में 5.50 लाख रुपए की लागत से बनाए गए विद्यालय के प्रवेश द्वार, 19.54 लाख रुपए की लागत से समग्र शिक्षा अभियान के तहत दो कमरे मय बरामदा तथा निदेशालय से स्वीकृत विशेष बजट राशि 15.50 लाख रुपए की लागत से जर्जर शाला भवन के नवीनीकरण एवं मरम्मत के कार्यों का लोकार्पण किया गया। शिक्षा निदेशालय में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के कार्यालय का भी उद्घाटन किया। निदेशालय परिसर में ही हेरिटेज भवन में बैठक हॉल और महिला कार्मिकों के बच्चों के लिए शिशु वाटिका का लोकार्पण किया।