रेड से ग्रीन जोन की ओर बढ़ता बीकानेर
बीकानेर। कोरोना रिपोर्ट्स का ट्रेंड बता रहा है कि अब बीकानेर ग्रीन जोन की ओर कदम बढ़ा रहा है। जिले में अधिकांश कोरोना पाॅजीटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और कोई नया पॉजिटिव केस भी बीते चार दिनों के अंतराल में सामने नहीं आया है। इतना ही नहीं गुरूवार सुबह 47 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई।सीएमएचओं डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि गुरूवार सुबह 47 नेगेटिव रिपोर्ट के बाद शाम को 24 जनों की और रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं एक कोरोना पाॅजीटिव के नेगेटिव होने की रिपोर्ट आई है। अब तक 32कोरोना पाॅजीटिव की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण में शहर के रेड जोन ठंठेरा मौहल्ला और राणीसर बास के अधिकतर कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। वहीं पीबीएम के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में भी भर्ती कोरोना संक्रमित भी ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे है। अब केवल चार मरीज बचे हैं, जिनकी भी दो दिन में अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी जाएगी। बुधवार सुबह 35 सैम्पलों की और रिपोर्ट नेगेटिव आई। ऐसे में तीन दिन में 169 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत महसूस की। सिटी कोतवाली का तेली लुहारान मोहल्ला में से 12 अप्रेल के बाद एवं रानीसर बास में पांच अप्रेल के बाद कोई पॉजिटिव मरीज नहीं आया है।