बच्चों के शिक्षण कार्य में आ रही बाधा को दूर करने के लिए तैयार है : रामावत
*राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह*

बीकानेर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,डाईया में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। बच्चे अपने लक्ष्य को हमेशा याद रखें ताकि लक्ष्य हासिल करने में आसानी हो सके। समारोह के दौरान प्रधानाध्यापिका भारती पुरोहित ने बताया कि शाला में विद्यार्थियों को बैठने के लिए दरियों की महत्ती आवश्यकता हैं। इस पर रोटरी मिडटाउन के सदस्य नवरतन अग्रवाल ने तुरंत प्रभाव से दरी देने की घोषणा की। इस दौरान सत्यनारायण गहलोत द्वारा स्कूल मे प्रिंटर भेंट किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि घनश्याम रामावत सहित अन्य भामाशाहों का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोटे महेंद्र साध, समाज सेवी घनश्याम गहलोत अध्यापक संजीव चौधरी, सरिता साध, तारा स्वामी, गीता तंवर, पुनम राव, टिमकु हरिजन, दीपा बामनिया आदि उपस्थित रहे।