गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वंदे मातरम टीम ने राबाउमावि आर्य समाज के 74 बच्चों को किया सम्मानित
बीकानेर । हिंदुस्तान के 74वे गणतंत्र की पूर्व संध्या पर आज कोर्ट गेट सब्जी मंडी के पास स्थित राजकीय आर्य समाज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं वंदे मातरम टीम के 34 में स्थापना दिवस के उपलक्ष में बच्चों को स्कूल बैग पाठ्य सामग्री कॉपी पेन ज्योमेट्री बॉक्स आदि देकर सम्मानित किया गया। वंदे मातरम टीम के विजय कोचर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष रामपुरिया कटला कोटगेट बीकानेर श्री नरेंद्र खत्री थे।
इस अवसर पर देश भक्ति वंदे मातरम प्रतियोगिता भी रखी गई। सवालों के सही जवाब देने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
प्रधानाध्यापिका कुसुमलता खत्री अफरोज तरन्नुम हेमलता पुरोहित शारीरिक शिक्षक महेश कुमार भाटी भवानी शंकर आचार्य शेफाली अरोरा रितु दुबे सत्येंद्र व्यास तथा सलमा बानो आदि शाला परिवार के अध्यापक भी इस अवसर पर मौजूद थे।
इस अवसर पर नरेंद्र खत्री द्वारा शाला के कमरों में पंखा लगवाने की घोषणा भी की। विजय कोचर ने वंदेमातरम टीम से घोषणा की जो भी बच्चा साला में सर्वश्रेष्ठ परिणाम लाएगा उसको हर साल वंदे मातरम टीम सम्मानित करेगी। शाला की प्राचार्य कुशुमलता खत्री ने वंदे मातरम टीम और अतिथियों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।