BikanerExclusiveSports

ईसीबी में स्पोर्ट्स इवेंट ‘आह्वान’ के खिलाड़ियों में देखने को मिली कड़ी प्रतिस्पर्धा

आज होंगे फाइनल मुकाबले

बीकानेर । इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में दूसरे दिन कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। प्राचार्य के अनुसार सभी स्टूडेंट्स में स्पोर्ट्स को लेकर जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. श्रद्धा परमार ने बताया कि आज हुए खेलों में पुरुष वॉलीबॉल में कंप्यूटर और ईआइसीई विभाग ने फाइनल में जगह बनाई। क्रिकेट में कंप्यूटर और सिविल विभाग, फुटबॉल में कंप्यूटर विभाग, कबड्डी में मैकेनिकल और आईटी विभाग, बास्केटबॉल में सिविल और मैकेनिकल विभाग, कैरम में बीबीए और बीसीए विभाग, शतरंज में कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, बैडमिंटन में कम्प्यूटर और सिविल, जबकि टेबल टेनिस में इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभाग ने जगह बनाई।

फैकल्टी बैडमिंटन फाइनल में डॉ. नवीन शर्मा और डॉ. विनीत राणा से स्वर्ण पदक जीता। रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बुधवार को सभी मुकाबलों के फाइनल मैच खेले जाएंगे ।सभी खेलों के बाद रंगारंग कार्यक्रम में पदक वितरित किए जाएंगे। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और बीटीयु रजिस्ट्रार अशोक सांगवा शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *