मास्टर उदय गोल्ड कप का ऐलान सभी मैच होंगे दूधिया रोशनी में
बीकानेर। तृतीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 22 से 28 फरवरी 2023 तक स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित होगी। इस बार बीकानेर के इतिहास में पहली बार राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दूधिया किया जाएगा इस टूर्नामेंट में राज्य की सर्वश्रेष्ठ 16 टीमें भाग लेगी। इन टीमों को खिलाड़ियों के भोजन आवास व आने जाने की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। आज की आयोजित बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास ने बताया की संरक्षक के रूप में जुगल किशोर ओझा ( पुजारी बाबा ) शिव शंकर जागा, नारायण पुरोहित (सीन महाराज ) जेपी व्यास ने अपने विचार रखे और टूनामेंट मे आयोजन समिति के सचिव अमित व्यास व बृजमोहन पुरोहित को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष पंकज सुथार को बनाए गया।

आज मीटिंग में क्लब के शिव शंकर बोहरा, शिव कुमार जोशी अमु जोशी, मनीष स्वामी,सुरेश ओझा,महेश बोहरा भंवर लाल चंद्र प्रकाश बोहरा, गजेंद्र सिंह, गोकुल जोशी,श्याम हर्ष पवन ओझा, नारायण बिस्सा, उमाशंकर जोशी,नारायण सुथार बालमुकंद, ब्रह्मदेव, आशुतोष पुरोहित, भुवनेश पुरोहित , सदन पुष्करणा, राजा बोहरा, पंकज, मुकेश व्यास, व्यास, ललित मोहन, दाऊ जोशी, , ललित व्यास आदि उपस्थित थे