राबाउमा लक्ष्मीनाथ जी घाटी की छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
बीकानेर । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक, लक्ष्मीनाथ जी की घाटी में आज वार्षिकोत्सव समारोह का कार्यक्रम रखा गया । इस नवक्रमोन्नत विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व भामाशाह रामदेव दैया थे । जिन्होंने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को नगद राशि से भी पुरस्कृत किया ।

कार्यक्रम में राजेश गोस्वामी, प्रधानाचार्य MM स्कूल और स्थानीय पार्षद हसन अली टाक भी विशेष अतिथि थे । इस अवसर पर SMC अध्यक्ष मुनीर अली तथा विद्यालय स्टाफ शिवशंकर व्यास, सत्यनारायण पुरोहित, पुरुषोत्तम स्वामी, सूर्यप्रकाश भादानी, उर्मिला भोजक, निशा झांझरिया, शिवकुमार पुरोहित, महावीर प्रसाद, संगीता भाटी, इंद्रा पुरोहित, सुबोध हर्ष, दिव्या स्वामी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में पधारने के लिए कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश सोनी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन रेणुका प्रसाद पुरोहित ने किया।